मार्घेरिटा में अवैध कोयला व्यापारी के घर पर छापा, दो करोड़ 99 लाख रुपये जब्त

– कोयला व्यवसायी पर अवैध खदान चलाने का आरोप

– सोमवार को उक्त खदान में तीन श्रमिकों की हुई थी मौत

तिनसुकिया (असम), 28 मई

जिले लिडू टिकक स्थित वेस्ट माइनिंग की एक अवैध खदान के धंसने से सोमवार की तीन मजदूरों की मौत के मामले में मार्घेरिटा में एक कोयला व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मंगलवार तड़के मार्घेरिटा में कोयला व्यापारी लुंगचांग के घर पर छापा मारकर वहां से दो करोड़ 99 लाख रुपये जब्त किये हैं।

कोयला व्यापारी लुंगचांग के खिलाफ लिडू टिकक वेस्ट माइनिंग में अवैध कोयला खदान चलाने का आरोप है। इसी खदान में सोमवार को जिंदा तीन कोयला श्रमिक दफन हो गए थे। इन तीनों श्रमिकों को मौत के लिए कोयला व्यापारी को जिम्मेदार ठहराया गया।घटना के बाद से लुंगचांग फरार बताया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार सुबह कोयला व्यापारी के घर पर छापा मारा। इस दौरान कोयला व्यापारी के घर से पुलिस ने दो करोड़ 99 लाख रुपये जब्त किये। प्रशासन के सूत्रों ने बतया है कि एक सूचना के आधर पर आज तड़के लगभग 2 बजे के आसपास छापामारा गया। लुंगचांग मूल रूप से लिडू के टिकक इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।