विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का टीज़र रिलीज़

छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित स्वराज्य के रक्षक छावा संभाजी महाराज की बायोपिक अब सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म ‘छावा’ के माध्यम से दर्शकों के सामने आ रही है। ‘छावा’ का रोमांचक टीजर रिलीज हो चुका है और छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल ने अपनी छाप छोड़ी है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है। यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने वाले विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘छावा’ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। ‘छावा’ का ट्रेलर ‘स्त्री-2’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर टीजर वायरल होने के बाद अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर फिल्म का टीजर साेमवार काे रिलीज कर दिया है।

विक्की कौशल ने फिल्म ‘छावा’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया और फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ की टक्कर ‘पुष्पा 2’ से होगी।

‘छावा’ फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के दिवंगत छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। टीजर में विक्की कौशल के लुक, एक्शन से पता चलता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। आंखों में आग लेकर स्वराज्य की रक्षा करने का जुनून रखने वाले छत्रपति संभाजी महाराज मुगल सेना से लड़ते नजर आए। औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना का लुक बेहद शानदार है। विक्की कौशल के लुक और एक्शन की प्रशंसकों ने काफी सराहना की। विक्की कौशल ने टीज़र शेयर करते हुए कहा कि स्वराज्य के रक्षक, धर्म के रक्षक, छावा- एक साहसी योद्धा की एक महाकाव्य गाथा है!

‘छावा’ की स्टार कास्ट

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। तो वहीं औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना निभाएंगे। जनरल हंबीर राव मोहिते की भूमिका में आशुतोष राणा, सोयराबाई की भूमिका में दिव्या दत्ता नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और नील भूपलम भी हैं।