रांची, 8 अगस्त
बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में नाै अगस्त से आयोजित होने वाले दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव-2024 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार महोत्सव झारखंड के लोगों के लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए अनोखा रहेगा। इसमें एक से एक आकर्षक कार्यक्रमों का सम्मिश्रण रहेगा। विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
महोत्सव में विभिन्न प्रदेशों से आने वाले कलाकारों, लोक-कलाकार और चित्रकार अपने प्रदेशों से किस तरह की तैयारी करके झारखंड पहुंच रहे हैं। उनकी पूरी तैयारी और झारखंड पहुंचने तक पूरी यात्रा को वीडियो के माध्यम से दिखाया जाएगा।
आदिवासी महोत्सव के दौरान यहां लगने वाले फूड स्टॉल में झारखंड के आदिवासी व्यंजन का भी लुत्फ ले सकेंगे। यहां एक से एक स्वादिष्ट झारखंडी व्यंजनों का पारम्परिक शैली में लुत्फ ले पाएंगे। आदिवासी महोत्सव में पहली बार आदिवासी पुस्तक मेला भी लगाया जाएगा, जिसमें झारखंड के लेखकों से जुड़ी पुस्तकों के स्टॉल भी लगेंगे। जो भी लोग पुस्तक पढ़ने के शौकीन हैं और झारखंड के बारे में जानना चाहते हैं, वह झारखंड के लेखकों की लिखी पुस्तक के माध्यम से जान सकेंगे।
इस बार आदिवासी महोत्सव 2024 में बेहद खास तरीके से आतिशबाजी और लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है, जो दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देगा। यह शो सबके लिए यादगार स्मृति बन कर रह जाएगा। यह आयोजन देखने वाले इस तरह के बड़े आयोजन देखने के गवाह बनेंगे, यह सिर्फ महोत्सव नहीं झारखंड के आदिवासी संस्कृति का आईना बनेगा, जो देश ही नहीं वैश्विक पटल पर भी अपनी छाप छोड़ेगा।
इस कार्यक्रम की बेहतरीन तैयारी के लिए आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा अधिकारियों, कर्मियों एवं इवेंट मैनेजमेंट की अपनी पूरी टीम के साथ लगातार कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रह कर बेहतरीन तैयारियों में लगे हुए हैं।