वायनाड हादसाः तलाशी व बचाव अभियान छठे दिन भी जारी, मौतों का आंकड़ा 300 के पार

नई दिल्ली, 4 अगस्त 

केरल के वायनाड में तलाशी व बचाव अभियान रविवार को छठे दिन भी जारी है। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों चूरलमाला और मुंडक्कई में सेना का राहत व बचाव कार्य चल रहा है। बड़ी संख्या में लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। आपदा के कारण मौतों का आंकड़ा 300 को पार कर चुका है, जबकि सैकड़ों घायल हैं।

राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में 30 जुलाई को हुए बड़े भूस्खलन में मरने वालों की संख्या शुक्रवार तक 308 है। नवीनतम अपडेट के अनुसार, 215 शव और 143 शरीर के अंग बरामद किए गए, जिनमें 98 पुरुष, 87 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। उधर, वायनाड जिला कलेक्टर मेघश्री ने रविवार को बताया कि बचाव अभियान पूरे जोरों पर है। आज 1300 से अधिक बलों को तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में आए भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी थी।