रांची, 20 अक्टूबर
विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी अनूप बिरथरे ने रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीआईजी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
मौके पर डीआईजी ने चुनाव को लेकर जिले मे सुरक्षा को लेकर पुलिस की तैयारी की जानकारी ली। डीआईजी ने जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को पूरी तरह एहतियात बरतते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिलों में एस ड्राईव चलाकर लंबित वारंट, कुर्कियों, लंबित काण्डों का शीघ्र निष्पादन करें। लाइसेंसी हथियारों को 21 अक्टूबर तक जमा कराने, सक्रिय अपराधकर्मियों और अन्य उपद्रवियों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई की स्थिति के संदर्भ में समीक्षा की। उन्होंने अन्तर्राज्यीय सीमा क्षेत्रों से लगने वाले जिलों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र से लगने वाले अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट को सक्रिय कर सभी वाहनों की जांच का निर्देश दिए। साथ ही सभी चेक पोस्टों पर सीसीटीवी लगाने को भी कहा।
बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।