सीयूएसबी में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की 1158 सीटों पर अकादमिक सत्र 2025 – 26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

 

#सीयूईटी -पीजी-25 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिना किसी निर्धारित कट-ऑफ के 02 जून, 2025 तक करा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कुल 1158 सीटों के लिए 28 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय ने एलएलएम (एक वर्षीय) कार्यक्रम में प्रवेश 38 सीटों से बढ़ाकर 50 सीटें कर दी हैं। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। पीआरओ ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित सीयूईटी-पीजी-25 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का स्कोरकार्ड (परिणाम) पिछले सप्ताह जारी किया गया था। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 02 जून 2025 तक या उससे पहले https://cusbcuet.samarth.edu.in/pg/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तृत विवरण प्रदान करते हुए, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 (अट्ठाईस) स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में कुल 1158 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्यक्रमों एवं सीट (प्रवेश) का ब्यौरा क्रमशः इस प्रकार है; एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35), एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स (45), एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45), एमएससी लाइफ साइंस (45), एमएससी जियोलॉजी (45), एमए / एमएससी जियोग्राफी (45), एलएलएम (50), एमए/ एमएससी मैथमेटिक्स (45), एमएससी स्टैटिस्टिक्स (45), मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (45), एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), एमएससी फिजिक्स (45), एमएससी केमिस्ट्री (45), एम. फार्मा (फार्मास्यूटिक्स – 15), एम. फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), एम.कॉम. (45), एमए जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन, एमए / एमएससी साइकोलॉजी (45), एमए सोशियोलॉजी (45), एमएसडब्ल्यू (45), एमए इकोनॉमिक्स (45), एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), एमए हिस्ट्री (45), एमए इंग्लिश (45), एमए हिंदी (45), एमएड (63) तथा एमपीएड (40)।

श्री कुमार कौशल, डिप्टी रजिस्ट्रार, अकादमिक और परीक्षा ने बताया कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूएसबी समर्थ पोर्टल https://cusbcuet.samarth.edu.in/pg/ पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क (गैर-वापसी योग्य) 500/- और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 200/- रुपये का भुगतान करके 02 जून 2025 तक काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। श्री कौशल ने कहा कि प्रवेश के लिए कार्यक्रम-वार मेरिट सूची केवल उन्हीं उम्मीदवारों में से तैयार की जाएगी जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण कराया है। केवल सीयूएसबी पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवारों को ही विश्वविद्यालय में काउंसलिंग और प्रवेश प्रदान किया जाएगा। सीयूएसबी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, पंजीकरण शुल्क का भुगतान (गैर-वापसी योग्य) और मूल दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने की अवधि 02 जून 2025 तक है। पहली कट-ऑफ सूची 11 जून 2025 को घोषित की जाएगी और उम्मीदवार 11 से 15 जून 2025 के बीच प्रवेश के लिए प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी कट-ऑफ सूची 20 जून 2025 को जारी की जाएगी, आवश्यकतानुसार सीटें खाली रहने पर तीसरी कट-ऑफ 27 जून 2025 को घोषित की जाएगी। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेशित छात्रों की अंतिम सूची होगी 08 जुलाई, 2025 को वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया, जबकि पीजी छात्रों की कक्षाएं 14 जुलाई, 2025 से शुरू होंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूएसबी में प्रवेश के संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सम्पर्क में रहें | किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार admission@cusb.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या मोबाइल/फोन नंबर: 9472979367, 0631 – 2229512, 2229513, 2229514, 2229515, 2229518 पर कॉल कर सकते हैं।