मुंबई, 04 जुलाई, 2025
पश्चिम रेलवे के विरार-दहानू रोड सेक्शन के पालघर-बोईसर स्टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण के लिए कंपोजिट गर्डर लॉन्च करने के लिए रविवार अर्थात 06 जुलाई, 2025 को 08:30 से 10:30 तक 2 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक अप एवं डाउन मेन लाइनों पर लिये जाएंगे, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
6 जुलाई, 2025 को निरस्त होने वाली ट्रेनें:
1. ट्रेन संख्या 61001 बोईसर-वसई रोड मेमू निरस्त रहेगी।
2. ट्रेन संख्या 69174 दहानू रोड-बोरीवली मेमू निरस्त रहेगी।
रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:
1. 5 जुलाई, 2025 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को रास्ते में 01 घंटे 15 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
2. 05 जुलाई, 2025 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को रास्ते में 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
3. 05 जुलाई, 2025 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को रास्ते में 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
4. 05 जुलाई, 2025 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर–बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को रास्ते में 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
5. 05 जुलाई, 2025 को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09653 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस को रास्ते में 01 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
6. ट्रेन संख्या 93013 विरार–दहानू रोड लोकल को पालघर में 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
6 जुलाई, 2025 को शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट/आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेनें:
1. ट्रेन संख्या 61002 डोंबिवली-बोईसर मेमू वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसलिए, यह ट्रेन वसई रोड और बोईसर स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
2. ट्रेन संख्या 69139 बोरीवली-वलसाड मेमू दहानू रोड से शुरू होगी। इसलिए, यह ट्रेन बोरीवली और दहानू रोड स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
3. ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा वानगांव से ट्रेन संख्या 59039 विरार-वलसाड एक्सप्रेस के रूप में रिवर्स होगी। इसलिए, ट्रेन संख्या 19002 सूरत-विरार एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 59039 विरार-वलसाड विरार और वानगांव के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
4. ट्रेन संख्या 93007 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल पालघर तक चलेगी तथा पालघर से ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-बोरीवली लोकल के रूप में रिवर्स होगी। इसलिए, 93007 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल तथा ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-बोरीवली लोकल पालघर-दहानू रोड- पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
5. ट्रेन संख्या 93009 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल पालघर तक चलेगी तथा पालघर से ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल के रूप में रिवर्स होगी। इसलिए, ट्रेन संख्या 93009 चर्चगेट- दहानू रोड लोकल तथा ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड-विरार लोकल पालघर-दहानू रोड-पालघर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
6. ट्रेन संख्या 93011 चर्चगेट-दहानू रोड केलवे रोड तक चलेगी तथा केलवे रोड से ट्रेन संख्या 93014 दहानू रोड-विरार लोकल के रूप में रिवर्स होगी। इसलिए, ट्रेन संख्या 93011 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल तथा ट्रेन संख्या 93014 दहानू रोड-विरार लोकल केलवे रोड-दहानू रोड-केलवे रोड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।