मुंबई, 04 जुलाई, 2025
पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल एवं माहिम स्टेशनों के बीच 05/06 जुलाई, 2025 की मध्यरात्रि को रात्रिकालीन ब्लॉक
रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा शनिवार/रविवार, 05/06 जुलाई, 2025 की मध्यरात्रि को मुंबई सेंट्रल एवं माहिम स्टेशनों के बीच अप फास्ट एवं डाउन फास्ट लाइनों पर 00.15 बजे से 04.15 बजे तक जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों का परिचालन सांताक्रुज़ एवं चर्चगेट स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे उपनगरीय खंड पर रविवार, 06 जुलाई, 2025 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।