मुंबई, 01 जुलाई, 2025
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 09079/09080 और ट्रेन संख्या 09081/09082 उधना-मिरज आषाढ़ी एकादशी स्पेशल को नरडाणा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विवरण निम्नानुसार है:-
1. 04 जुलाई, 2025 को उधना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09079 उधना-मिरज स्पेशल को नरडाणा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 14.33 बजे नरडाणा स्टेशन पहुंचेगी और 14.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, 05 जुलाई, 2025 को मिरज स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09080 मिरज-उधना स्पेशल को नरडाणा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 00.40 बजे नरडाणा स्टेशन पहुंचेगी और 00.42 बजे प्रस्थान करेगी।
2. 05 जुलाई, 2025 को उधना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09081 उधना-मिरज स्पेशल को नरडाणा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 14.33 बजे नरडाणा स्टेशन पहुंचेगी और 14.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, 06 जुलाई, 2025 को मिरज स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 09082 मिरज-उधना स्पेशल को नरडाणा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 00.40 बजे नरडाणा स्टेशन पहुंचेगी और 00.42 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।