बिहार विधानसभा चुनाव 2025: दूसरे चरण की अधिसूचना आज से जारी, 122 सीटों पर होगा मतदान

पटना, 13 अक्टूबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। इस चरण में कुल 122 सीटों पर मतदान होना है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान कराया जाएगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक संपन्न होगी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल राज्य में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी।