हुगली, 07 अक्टूबर
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने के आरोप में हुगली जिले के उत्तरपाड़ा नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड के पार्षद अर्नब रॉय के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उत्तरपाड़ा थाने में लिखिए शिकायत दर्ज करवाई।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर उत्तर बंगाल में हुए हमले को लेकर तृणमूल सरकार पर सवाल उठाते हुए एक फेसबुक पोस्ट किया था। इस फेसबुक पोस्ट में कमेंट सेक्शन में तृणमूल पार्षद ने कमेंट कर लिखा, “यदि आप बिना राहत सामग्री के बंगाल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे तो आपको ‘दूआरे केलानी'(दरवाजे पर मार) मिलेगी।” तृणमूल पार्षद के इस कमेंट के बाद गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उत्तरपाड़ा थाने में मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं, मामले पर सफाई देते हुए आरोपित तृणमूल पार्षद ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि उत्तर बंगाल में भाजपा सांसद और विधायक जनाक्रोश का शिकार हुए हैं। मैने अपने फेसबुक कमेंट में यही बात कही है कि यदि यदि आप बिना राहत सामग्री के बंगाल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे तो आपको भी जनाक्रोश का शिकार होना होगा। मेरे कमेंट को गलत समझा गया है और मेरे खिलाफ शिकायत की गई है।

