पटना 17 अक्टूबर 2025
•राज्य भर में जले हुए ट्रांसफॉर्मर को 12 से 24 घंटे में बदलने का निर्देश दिया हुआ है ।
पटना, अररिया के पतेगना दुर्गा मंदिर चौक के पास जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में विलंब होने की वजह से कनीय विद्युत अभियंता अजय पंडित को निलंबित कर दिया गया है, जबकि इसके साथ ही अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री गौरव कुमार व सहायक विद्युत अभियंता श्री विकास कुमार से स्पष्टीकरण मांग गया है।
गौरतलब है कि सभी पदाधिकारियों को दिपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों में 12 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश दिया गया था, ताकि आम जन को किसी तरह की परेशानी न हो। उक्त ट्रांसफार्मर के जलने की सूचना 14 अक्टूबर को ही मिली थी जिसे विलंब से 17 अक्टूबर को बदला गया। विलंब को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा विभाग ने कनीय अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । सात दिनों के अंदर अन्य दोनों पदाधिकारियों को अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

