मुंबई, 14 अक्टूबर, 2025
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा दिवाली एवं छठ पूजा के त्योहारी सीज़न के दौरान उनकी यात्रा माँग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस एवं जयपुर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09726 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 14:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:50 बजे जयपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09725 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 16:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या की 09726 की बुकिंग 15 अक्टूबर, 2025 सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

