15 मार्च को होगा ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने वाली डिजिटल मैमोग्राफी मशीन का लोकार्पण

– रोटरी क्लब संस्कृति मुरादाबाद की प्रेस कांफ्रेंस में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन डाॅ. पल्लव अग्रवाल ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 10 मार्च 

रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं डीआरएफसी ली सँग चुल के नेतृत्व में 24 सदस्यीय रोटरी डेलिगेशन द्वारा 15 मार्च को मुरादाबाद में ब्रेस्ट कैंसर का शीघ्र पता लगाने वाली डिजिटल मैमोग्राफी मशीन सहित कई प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जाएगा। यह जानकारी रविवार को प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन डाॅ. पल्लव अग्रवाल ने रोटरी क्लब संस्कृति मुरादाबाद की ओर से मुरादाबाद क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।

प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोटेरियन डाॅ. पल्लव अग्रवाल ने बताया कि दक्षिण कोरिया से 24 सदस्यीय रोटरी डेलिगेशन 14 मार्च को मुरादाबाद आएंगे। 15 मार्च को प्रात: 9 बजे जीरो प्वाइंट पर ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए ऑटो रिक्शा रैली निकाली जाएगी। 10 बजे रोटरी मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में ब्रेस्ट कैंसर का शीघ्र पता लगाने वाली डिजिटल मैमोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया जाएगा। डेलिगेशन 11 बजे काजीपुरा गांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का दौरा करेगी। इसके बाद कैंसर अवेयरनेस वैन का लोकार्पण किया जाएगा। सभी लोग स्टैंडर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी कुचावली के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।