कन्नौज में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी बस, जौनपुर के 12 लोग घायल

जौनपुर,23 जून 

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रविवार को सुबह सवारियों से भरी डबल डेकर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गयी। हादसे के समय बस में कुल 45 लोग सवार थे। जिसमें 12 लोग जौनपुर ज़िलें के थे।

जौनपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 159 के पास अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। घटना सुबह 4 बजे की है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ये हादसा हुआ है। जौनपुर के घायलों में कुछ लोगों से बातचीत हुई जिसमें घायल राहुल तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार से बात करते हुए बताया कि हम अपनी पत्नी व परिवार के साथ वृंदावन दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में जब नीचे बस गिरी तो हम लोगों की आंखें खुल गयी। सुबह का वक्त था और हम सभी लोग नींद में थे लेकिन अचानक इतनी तेज आवाज आने लगी कि सब घबरा कर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। लेकिन हम लोग भगवान की कृपा से बच गए सिर्फ हल्की चोंटे आयी हैं,वही लाइन बाजार थाना के नेवादा निवासी घायल विकास मौर्या ने बताया कि आज हमारी बहन की दोपहर 12 बजे दिल्ली से वियतनाम के लिए फ्लाइट थी। हम उसको छोड़ने जा रहे थे। हमारी बहन का पति सुनील मौर्या वियतनाम में रहकर नौकरी करता है। हमारी बहन पूर्णिमा मौर्या व उसका 6 वर्ष का बच्चा था। उसको भी हल्की चोट आई है। जब हादसा हुआ,आवाज इतनी तेज थी कि जैसे कोई बम फटा हो। बस नीचे गिरने के बाद लोग डरे-सहमे थे और कितने लोग बेहोश हो गए थे । पूर्णिमा ने बताया कि हादसे के बाद से बस ड्राइवर का कोई पता नहीं है। आज हम लोग फ्लाइट से वियतनाम जाने वाले थे अब वापस अपने घर जौनपुर आ रहे हैं।

जौनपुर के घायल यात्रियों में जंग बहादुर पुत्र कंचन राम यादव 52 वर्ष निवासी ग्राम मुलनापुर थाना बदलापुर जिला जौनपुर, काजल तिवारी पुत्री राहुल तिवारी 26 वर्ष निवासी तिवारीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर, राहुल तिवारी पुत्र विजय तिवारी 29 वर्ष निवासी उपरोक्त,राघव तिवारी पुत्र राघवेंद्र तिवारी 09 माह निवासी उपरोक्त,5.विकास मौर्य पुत्र रमेश चंद्र मौर्य 24 वर्ष निवासी रामदासपुर निवादा थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर,पूर्णिमा मौर्य पत्नी सुनील कुमार मौर्य 26 वर्ष निवासी बरसठी थाना बरसठी जिला जौनपुर,अनीता सिंह पुत्री राघवेंद्र सिंह 23 वर्ष निवासी जलालपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर,अतुल भारद्वाज पुत्र रामदास निवासी शाहगंज जिला जौनपुर,आलोक यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मखटोल पुर जिला जौनपुर , अनीस पुत्र जियालाल निवासी मदराह जिला जौनपुर,अजय पुत्र श्याम सुंदर निवासी मदराह जिला जौनपुर और अनंतराम पुत्र अश्विन निवासी एटासराय जिला जौनपुर शामिल हैं। घायलों के काफी परिजन उन्हें लेने के लिए गंतव्य पर पहुंच गए हैं जहां से लोग अपने-अपने साधनों से जौनपुर के लिए वापस हो रहे हैं।