सात राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 10 जुलाई का मतदान

नई दिल्ली, 10 जून

चुनाव आयोग ने सोमवार को सात राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी। इन सभी सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा। आयोग के अनुसार इसके लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी और 10 जुलाई को मतदान होगा।

जिन सीटों पर उपचुनाव होना है वह इस प्रकार हैं- बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण (एससी), बागदा (एससी), मणिकतला, तमिलनाडु की विक्रावंडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा (एसटी), उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम (एससी), हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़। यह सीटें विधायकों के इस्तीफा देने या उनकी मृत्यु के कारण खाली हुई हैं।