रायगढ़ में हुई गैंगरेप में शामिल एक नाबालिग आरोपि‍त का खेत में मिला शव

रायगढ़, 22 अगस्त 

रायगढ़ के पुसौर तहसील में रक्षाबंधन की रात घटित सामूहिक दुष्कर्म की वारदात से रायगढ़ सहित समूचा प्रदेश स्तब्ध है। दुष्कर्म करने वाले सात लोगों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है, जबकि कुछ आरोपित फरार थे। ऐसे में आज गुरुवार को संदिग्ध नाबालिग की रहस्यमय तरीके से ओड़िसा में मौत होने का मामला सामने आया है। सामूहिक दुष्कर्म के वारदात में शामिल कुछ आरोपि‍त फरार थे। इस केस से जुड़ा हुआ संदिग्ध नाबालिग कसाईपाली रहवासी भी फरार होने की बात सामने आ रही थी। जिसकी मौत रहस्यमय तरीके से ओड़िसा से सटे सरायपाली जंगल में हो गई है।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए करेंट की चपेट में आने से मौत हुई है, तो वही कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि गैंगरेप की वारदात में नाम आने से नाबालिग आरोपि‍त सदमे में था और संभवतः इसी वजह से फांसी लगाकर उड़ीसा स्थित अपने मामा के गृहग्राम में अपनी जान दे दी। हालांकि अभी तक इस विषय में कुछ भी ठोस और प्रमाणिक जानकारी नहीं मिल पाई है। बहरहाल संदिग्ध नाबालिग की अचानक मौत हो जाने से गैंगरेप का यह मामला और भी पेचीदा होते नजर आ रहा है। वहीं मृत संदिग्ध इस प्रकरण में है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है, चूंकि मृतक के गृह ग्राम में दुष्कर्म के घटना में शामिल होने की चर्चाएं तेज है। नाबालिग बेटे की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाने की सूचना से परिजनों का हाल बेहाल है। वहीं पु‍ल‍िस का कहना है क‍ि मृतक के पोस्‍टमार्टम उपरांत ही मौत का कारण स्‍पष्‍ट हो सकेगा।