पाकिस्तान की नौसेना के बेड़े में छह सितंबर को दो युद्धपोत शामिल किए जाएंगे

इस्लामाबाद, 03 सितंबर

पाकिस्तान की नौसेना के बेड़े में छह सितंबर को दो युद्धपोत पीएनएस बाबर और पीएनएस हुनैन को शामिल किया जाएगा। यह जानकारी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने आज जारी विज्ञप्ति में दी। इसमें कहा गया है कि छह सितंबर को पाकिस्तान में रक्षा दिवस के अवसर पर पीएनएस बाबर और पीएनएस हुनैन को औपचारिक रूप से नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।

जियो न्यूज की रिपोर्ट में सेना की मीडिया विंग के हवाले से कहा गया है कि युद्धपोतों को शामिल किए जाने के मौके पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी मुख्य अतिथि होंगे। पीएनएस बाबर का निर्माण तुर्किये और पीएनएस हुनैन का रोमानिया में किया गया है। इनसे पाकिस्तानी नौसेना की रक्षा क्षमता और बढ़ेगी। बयान में कहा गया है कि वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम से लैस चार बाबर श्रेणी के जहाजों को पाकिस्तानी नौसेना में शामिल किया जा रहा है। पाकिस्तान-तुर्किये समझौते के तहत दो जहाज इस्तांबुल में और इतने ही जहाज कराची में बनाए जा रहे हैं। बाबर श्रेणी के तीन अन्य जहाज पीएनएस बदर, तारिक और खैबर निर्माणाधीन हैं। आईएसपीआर ने कहा कि बाबर श्रेणी का जहाज सतह, पानी के भीतर और हवा में एक साथ युद्ध करने में सक्षम है। 2,888 टन वजनी बाबर श्रेणी के जहाज में हवाई खतरों से निपटने के लिए एक ऊर्ध्वाधर प्रक्षेपण प्रणाली है। ऊर्ध्वाधर प्रक्षेपण प्रणाली हवाई लक्ष्यों को मार सकती है।