बिहार पुलिस मुख्यालय: 24 सितम्बर 2024
आज दिनांक-24.09.2024 को बिहार पुलिस मुख्यालय में श्री आलोक राज, पुलिस महानिदेशक, बिहार की अध्यक्षता में अन्तरप्रभागीय बैठक तथा सभी क्षेत्र/जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गयी एवं विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर पुलिस की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी।
सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण हेतु 05 बिन्दुओं पर काम करने की आवश्यकता है:-Prevention, Prediction, Detection, Prosecution and Perception. आपराधिक घटनाओं का Prevention जरूरी है। यदि घटनाएं घट जाती हैं तो उनका शीघ्र Detection करना होगा। अपराधियों में कानून का भय उत्पन्न करने हेतु जरूरी है कि उन्हें कानूनी रूप से सजा दिलवायी जाये। आगे उन्होंने बताया कि आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है तथा इसको लेकर लोगों का Perception बदलने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित सभी पदाधिकारियों को लीडरशिप की भूमिका निभाने का निर्देश दिया। अपने कनीय पदाधिकारियों की
Mentoring पर भी उन्होंने बल दिया।
साथ ही उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं के आधार पर बिहार पुलिस के पदाधिकारियों के लिए निम्न बिन्दुओं पर Focused apporoach के तहत् काम करने पर बल दियाः-
* साम्प्रदायिक हिंसा एवं घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी। आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर सतत् निगरानी एवं अनुश्रवण की आवश्यकता है।
* गंभीर अपराध के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करनी होगी। लाइसेंसी / गैर लाइसेंसी हथियारों का प्रदर्शन, हर्ष फायरिंग, चैन स्नेचिंग, बाइकर्स गैंग इत्यादि पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि आमजनों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो।
* पेशेवर अपराध यथा-लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण इत्यादि पर प्रभावकारी अंकुश लगाते हुए सजा दिलवाने की जरूरत है।
* संगठित अपराध, साइबर अपराध, भू-माफिया, शराब एवं बालू माफिया इत्यादि पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
* आमजनों में पुलिस के प्रति विश्वास बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि जन शिकायतों पर अविलम्ब कार्रवाई करते हुए उन्हें कृत कार्रवाई से अवगत कराया जाय। इसके लिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय में आनेवाले लगभग 40-50 व्यक्तियों से प्रतिदिन वे स्वयं मिल रहे हैं तथा उनकी समस्याओं को दर्ज किया जा रहा है। जिला के पुलिस पदाधिकारी को उक्त सभी समस्याओं के अनुवर्ती कार्रवाई हेतु भेजी जा रही है। जिला के पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / उप-महानिरीक्षक स्वयं नागरिकों से लगातार मिलने का समय निर्धारित करें तथा पुलिस मुख्यालय के द्वारा भेजे गये शिकायतों पर प्रत्येक माह समीक्षा कर कार्रवाई सुनिश्चित करायें।
इस क्रम में पुलिस महानिदेशक, बिहार के द्वारा पूर्व में दिए गए अपने 6 “स” के मूलमंत्र को पुनः बताया गया। ये मूलमंत्र हैं:-
* समयः घटना के बाद रिस्पांस टाइम जितना कम, पुलिस की कार्रवाई उतनी अच्छी।
* सार्थकः पुलिस की कार्रवाई सार्थक हो, जो नजर आए। अपराधियों में खौफ दिखाई दे।
* संवेदनशीलः पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील हो। जनता की बातों को सुनें और उचित
कार्रवाई करें।
* शक्तिः पुलिस सशक्त नहीं होगी तो अपराधियों के बीच कानून का डर नहीं रहेगा। कानून की शक्ति से अपराधी डरें।
* सत्यनिष्ठाः पुलिस सत्यनिष्ठ हों तथा अपनी कार्रवाई के प्रति ईमानदार होगी तभी समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएगी।
* स्पीडी ट्रायलः समय से जांच कर आरोप-पत्र दाखिल करें और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाएं।
अगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाईयों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक विस्तृत रूप से फिल्ड वीजिट करते हुए की जाएगी, जिसके लिए पुलिस पदाधिकारी तैयार रहें।
इस बैठक में श्री ए०के० अम्बेडकर, पुलिस महानिदेशक (बि०वि०स०पु०), श्री जितेन्द्र सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), श्री निर्मल कुमार आजाद, पुलिस महानिदेशक (तकनीकी एवं वितंतु सेवाएं), श्री पंकज दराद, अपर पुलिस महानिदेशक (आतंकवाद निरोधक दस्ता), डॉ० अमित कुमार जैन, अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग), श्री सुधांशु कुमार अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात), श्री सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, (विशेष शाखा), श्री कमल किशोर सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (बजट / कल्याण/अपील), श्री पारस नाथ, अपर पुलिस महानिदेशक, (अपराध अनुसंधान विभाग), श्री बच्चु सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक (रेल), श्री अजिताभ कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग), श्री संजय सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, (विधि व्यवस्था), श्री अमृत राज, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), सहित बिहार पुलिस मुख्यालय के कई प्रभागों के अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें। श्रीमती आर मल्लर विझी, निदेशक, (बिहार पुलिस अकादमी) भी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से बैठक में भाग लीं।
सभी प्रभागों के प्रभागाध्यक्षों द्वारा भी बैठक को संबोधित किया गया तथा प्रभागों द्वारा की जाने वाली कार्रवाईयों तथा जिलों के स्तर पर लंबित बिन्दुओं पर विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। इस कम में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) द्वारा सभी जिलों से कार्यकारी प्रभार दिये जाने हेतु योग्य पुलिस पदाधिकारियों से संबंधित सूची उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। साथ ही लंबित विभागीय कार्यवाही के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया। इसके पूर्व पुलिस महानिदेशक के द्वारा दो दिन लगातार बैठकें कर प्रत्येक प्रभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी थी।