होटल में रुकने वाले यात्रियों की आईडी, सीसीटीवी व संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी निगरानी

रुड़की, 29 जून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक ने होटल व्यवसायियों के साथ एक बैठक की। बैठक में कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न होटलों के संचालक शामिल हुए।

प्रभारी निरीक्षक ने होटल स्वामियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि होटल में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापित आईडी प्रूफ लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही रिसेप्शन, गैलरी तथा पार्किंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, ताकि होटल परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की निगरानी रखी जा सके।

प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि किसी भी यात्री की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होती है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि औचक निरीक्षण के दौरान किसी होटल में अवैध गतिविधि पाई गई, तो संबंधित होटल संचालक के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर कई होटल स्वामियों ने हाल ही में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की और कहा कि कुछ लोगों के कारण पूरे होटल व्यवसाय को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कानून का पालन करते हुए कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।