संचरण संरचनाओं का समयबद्ध अनुरक्षण सुनिश्चित करें : बीएसपीटीसीएल एमडी

 

पटना, 19 जून 2025: बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार ने आज ऑपरेशन एवं मेंटनेंस टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संचरण संरचनाओं के समयबद्ध अनुरक्षण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून पूर्व सभी स्थानों पर प्रिवेंटिव मेंटनेंस का कार्य अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।

श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि सभी संबंधित कार्यालय आवश्यक उपकरणों एवं सामग्रियों का स्टॉक पहले से सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार की आपदा या तकनीकी बाधा का त्वरित समाधान किया जा सके।

निर्देशानुसार राज्य भर में ग्रिड स्टेशनों का निरीक्षण कार्य चल रहा है। इसी क्रम में श्री राहुल कुमार ने आज बोर्ड कॉलोनी स्थित ग्रिड सब-स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और वहां की कार्यप्रणाली एवं सुरक्षा मानकों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए तथा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक मजबूत व दक्ष बनाने पर बल दिया।