झारसुगुड़ा गुड्स यार्ड में ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 13426/13425 सूरत–मालदा टाउन प्रभावित

मुंबई, 03 जुलाई, 2025

चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा गुड्स यार्ड के यार्ड रिमॉडलिंग संबंधी कार्य हेतु सितंबर, 2025 में एक ब्लॉक की योजना बनाई गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक के कारण प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

1. 8 सितंबर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
2. 6 सितंबर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

रिशेड्युल होने वाली ट्रेन:

1. 1 सितंबर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस सूरत स्टेशन से 06.00 बजे रिशेड्युल होगी।