दिनकर विश्वविद्यालय के लिये गांव-गांव में होगा छात्र संपर्क अभियान-अमीन हमजा

TAASIR :– S M HASSAN -10  SEPT

कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना केलिये संघर्ष तेज करने केलिये गांव-गांव से छात्रों को एकत्रित किया जाएगा।
उपर्युक्त बातें लड़ुआरा में एआईएसएफ शाखा गठन के बाद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के अधिकार को छीन लिया है। महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नामांकन और फॉर्म भरने का अड्डा बनकर रह गया है, इसीलिए नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने तक हमारा संगठन संघर्ष करेगा।
  दिनकर विश्वविद्यालय के सवाल पर बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों का रवैया उदासीन है। वह नहीं चाहते कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय खुले, इसलिए विश्वविद्यालय के सवाल पर हमारा संगठन गांव-गांव में छात्रों को गोलबंद करेगा और सरकारी जनप्रतिनिधियों के विरोध में मोर्चा खोलेगा।
छात्र नेता मोहम्मद आकिब ने कहा कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन इस देश की आजादी की लड़ाई को लड़ने वाला छात्र संगठन है,जब से इसकी स्थापना हुई है तब से देश के अंदर सामान स्कूल प्रणाली स्थापना के लिए लगातार संघर्षरत है।
 ज्ञात हो कि आज दिनांक 09 सितंबर 2024 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन लड़ुआरा का शाखा गठन हुआ इस दौरान 31 सदस्यीय शाखा का गठन हुआ।    मोहम्मद शाहजहां को अध्यक्ष और नोमान को सर्वसम्मति से सचिव के रूप में चुना गया।
इस दौरान मो०फैसल,मो० आमिर,मो०रेहान,अशफ़ाक,बादशाह,इब्राहिम,अमीन सादिक इत्यादि थे।