आचार संहिता के पालन हेतु ऊर्जा सचिव द्वारा अधिकारियों को निर्देश

 

पटना, दिनांक 6 अक्टूबर 2025: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस संदर्भ में ऊर्जा विभाग के सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने विभाग तथा राज्य की पांचों विद्युत कंपनियों के अधिकारियों एवं कर्मियों को आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि विभागीय कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संचालित हों।

इसके अतिरिक्त, ऊर्जा सचिव ने दोनों विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सभी मतदान केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। जहां कहीं भी कनेक्शन नहीं है, वहां त्वरित कार्रवाई कर कनेक्शन प्रदान किया जाए, जिससे चुनाव प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

बैठक में एसबीपीडीसीएल के एमडी श्री महेंद्र कुमार, एनबीपीडीसीएल के एमडी श्री राहुल कुमार, वरीय अधिकारीगण एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फील्ड से अभियंतागण उपस्थित रहे।